अवधनामा संवाददाता
कमीशन न मिलने पर विधायक के गुर्गों ने उखाड़ दी थी जैतीपुर दातागंज स्टेट हाइवे की नई सड़क
मुख्य आरोपी कथित विधायक प्रतिनिधि जगवीर सिंह की गिरफ्तारी को एसओजी लगाई गई
शाहजहांपुर जैतीपुर। कमीशन न देने पर जेसीबी से स्टेट हाइवे की सड़क उखाड़ना दबंगों को भारी पड़ने वाला है। अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कड़े आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने सख्त कार्यवाही के साथ सड़क का पूरा नुकसान आरोपियों से वसूल करने के आदेश जिलाधिकारी को दिए हैं। वहीं, इस मामले के मुख्य आरोपी कथित विधायक प्रतिनिधि जगवीर सिंह की गिरफ्तारी के लिए एसओजी को लगाया गया है।आपको बता दें कि गोरखपुर की शकुंतला इंटरप्राइजेज के द्वारा जैतीपुर दातागंज स्टेट हाइवे सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। 2 अक्टूबर की रात नौ बजे विधायक प्रतिनिधि जगवीर सिंह ने अपने 15 से 20 साथियों के साथ मिलकर सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की। प्लांट में आग लगने की धमकी देने के साथ जेसीबी से नवनिर्मित सड़क को जगह जगह उखाड़ दिया। दबंगों ने करीब 500 मीटर रोड को उखाड़ डाला। इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो ठेकेदार रमेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। मीडिया ने जब इस मामले को प्रमुखता से उठाया तो इसकी गूंज शासन तक पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेकर अब सख्ती दिखाई है। सीएम ने इस मामले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कारण के साथ पूरे नुकसान की वसूली आरोपियों से ही करने के निर्देश डीएम को दिए हैं।