5 मई तक गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना का चलेगा पूर्व अभ्यास
27 अप्रैल से 5 मई तक जलालाबाद सेक्शन में नो फ्लाइंग जोन
हवाई पट्टी से 5 किलोमीटर की रेंज में संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर
जलालाबाद – शाहजहांपुर – जलालाबाद थाना क्षेत्र के दिउरा क्षेत्र में स्थित गंगा एक्सप्रेसवे पर बनाई गई आपातकालीन हवाई पट्टी का निरीक्षण करने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर पहुंच रहे हैं जहां 27 अप्रैल से ही इस हवाई पट्टी को वायु सेना के सुपुर्द कर दिया जाएगा जहां मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर करीब एक सप्ताह से जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और वायु सेवा के अधिकारियों के बीच कई बैठके हो चुकी हैं और सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं यहां 27 अप्रैल के बाद 5 मई तक भारतीय वायुसेना आपातकालीन लैंडिंग का अभ्यास करेगी। यह अभ्यास 27 अप्रैल से 5 मई 2025 तक चलेगा।
इस दौरान वायुसेना के विमान दिन-रात उड़ान भरेंगे। और वहीं सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने जलालाबाद सेक्शन और उसके 5 किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। यह क्षेत्र ग्राम चमरपुर कलां, पीरू, दियुरा, भदोखर, खूटा और नगला तालुका खण्डहर को कवर करता है। इस अवधि में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और माइक्रोलाइट विमानों की उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। और वहीं थाना प्रभारियों को क्षेत्र में गश्त और निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।और वही बताया कि वायुसीमा उल्लंघन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय जनता और संस्थानों को इस आदेश की जानकारी दी जाएगी। संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।और बही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह आदेश सख्ती से लागू किया जाएगा। जिससे वायुसेना के अभ्यास को सुरक्षित माहौल मिल सकेगा।