मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रखी गर्भगृह की पहली ईंट

0
113

अवधनामा संवाददाता

मुख्यमंत्री ने कहा राम मंदिर देश का राष्ट्र मंदिर होगा
अयोध्या। अयोध्या में उत्सव जैसा माहौल है राम भक्त उत्साहित हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास कर दिया है। इससे पहले सीएम योगी ने निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह का शिला पूजन किया मंत्रोच्चरण के साथ आधारशिला रखी गई आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामजन्मभूमि के परिसर में प्रवेश किया और सबसे पहले रामलला की आरती उतारी। इसके बाद सीएम योगी निर्माणाधीन गर्भगृह स्थल पर वैदिक आचार्यों द्वारा किए जा रहे अनुष्ठान में शामिल हुए। सीएम योगी ने श्रीराम लला के भव्य घर के निर्माण में लगने वाली पहली नक्काशीदार शिला को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद स्थापित किया। बता दें इससे पहले पांच अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।योगी आदित्यनाथ द्वारा राम मंदिर का पहला पिलर स्थापित करते ही वहां पर बैठे लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संतों-महंतों ने कहा कि यह दिन देखने के लिए कितनी पीढ़ियां कुर्बान हो गई हैं। आज हम लोगों का सौभाग्य है कि इस पल को अपनी आंखों से देख पा रहे हैं।हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी रमेश दास कहते हैं कि जिस तरह से भगवान राम अयोध्या छोड़ कर 14 वर्ष के लिए वनवास चले गए थे और अयोध्यावासी उदास थे उनके लौटने के बाद जिस तरह की खुशी अयोध्या वासियों में दिखी थी, कुछ इस तरह की खुशी आज लोगों में दिख रही है। इस दौरान सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और संतों-महंतों समेत कुल 200 लोग मौजूद थे।शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया। हमें गर्भगृहके शिला पूजन का शोभाग्य मिला। जल्द ही भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होगा। अब राम मंदिर का निर्माण तेजी से होगा। गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियां इस काम में लगी थीं। अयोध्या में 500 साल की तड़पन जल्द दूर होगी। अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा। लोग इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। राम मंदिर भारत की एकता का प्रतीक होगा।उक्त अवसर पर श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष  नृत्य गोपाल दास महाराज, महासचिव चम्पत राय , कोषाध्यक्ष गोविन्द देव गिरी महाराज, ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य परमानन्द महाराज, जिनेन्द्र दास  महाराज, ट्रस्ट के सदस्य विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र आदि न्यास के अलावा आरएसएस/विश्व हिन्दु परिषद् के वरिष्ठ  दिनेश, राजेन्द्र सिंह पंकज , गोपाल, शिला पूजन में सम्मिलित महानुभाओं और विश्वकर्मा के रूप में कार्यरत अभियन्ताओं आदि को अंगवस्त्र भेट करते हुए सम्मानित किया। वरिष्ठ अधिकारी गण, आचार्य एलएनटी के निदेशक श्री शाह तथा अन्य सहयोगी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित विशिष्ठ आचार्याे में अयोध्या एवं बाहर के लगभग 250 से ज्यादा संत उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रूप से देवेन्द्र प्रसादाचार्य दशरथ महल, रामशरण दास रंगमहल, शशिकांत दास पत्थर मंदिर, भरत दास  रानोपाली, विद्या भास्कर  कौशलेस सदन, जयराम दास श्रीराम आश्रम, बलराम दास हनुमानगढी, गौरी शंकर दास  हनुमानगढ़ी, संतोष दास सनकादिक आश्रम, गिरीश दास जी डारिया मंदिर, सिया किशोरी शरण सद्गुरू सदन, छवि रामदास  बड़े हनुमान मंदिर, शत्रुघ्न शरण विद्या कुंड, चिन्मय दास  कटरा कुटी, आनंताचार्य जी सुग्रीव किला, डॉ रामविलास दास वेदांती, फूलडोल बाबा वृंदावन, सरदार  गुरुद्वारा, मिथिला बिहारी दास जी, स्वामी रामदास  किशोरी कृपाकुंज, राममिलन शरण सरयू कुंज, गयाशरण दास  रामाश्रम, रामशंकर दास रामायणी देव मंदिर, गणेशानन्द रामकष्ण मंदिर, कृपालू जी शीशमहल, अर्जुनदास  रामचरित्र मानस भवन, मैथिली रमनशरण लक्ष्मण किला, राजकुमार दास हनुमानगढ़ी, रमेशदास पार्षद हनुमानगढ़ी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य एवं मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष आचार्य नृपेन्द्र मिश्र  शिला पूजन अर्चन कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा उसके पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा हनुमानगढ़ी व श्री रामलला जी का दर्शन पूजन किया गया।  उप मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम के दौरान वहाॅ उपस्थित सभी साधू संतो से मिलकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
अयोध्या सांसद  लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या  वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली  रामचन्द्र यादव, बीकापुर  अमित सिंह चैहान, मेयर  ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण सभी मुख्य कार्यक्रमों में उपस्थित थे।  मुख्यमंत्री  की आगमन सर्वप्रथम रामकथा पार्क के हेलीपैड पर हुआ जहाॅ से वे सीधे हनुमानगढ़ी मे दर्शन पूजन के लिए पहुॅचे। अगले चरण में श्री रामलला के दर्शन पूजन के पश्चात गर्भगृह के शिला पूजन में भाग लिया गया तद्पश्चात अयोध्या के पसिद्ध संत श्री राघवाचार्य के श्री रामलला सदन श्री रामकोट के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया गया। शिला पूजन, हनुमानगढ़ी व  रामलला के मुख्यमंत्री के भ्रमण व दर्शन पूजन के दौरान प्रमुख सचिव गृह  अवनीश अवस्थी, मण्डलायुक्त  नवदीव रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक  के0पी सिंह, जिलाधिकारी  नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त  विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर सभी कार्यक्रमो में उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अयोध्यावासियों, मीडिया कर्मियों तथा साधू संतों महात्माओं, शासकीय अधिकारी व कर्मिको सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here