नपं भारतभारी में आज आएंगे मुख्यमंत्री, प्रशासन की तैयारियां पूरी

0
21

चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत भारतभारी स्थित गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली विद्यालय के उद्घाटन व शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट है। मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पहले जिला प्रशासन और नगर पंचायत प्रशासन, ब्लॉक प्रशासन व्यवस्थाएं दुरुस्त करता नजर आया।

शुक्रवार को तय समय पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर विद्यालय के बगल में बने हेलीपैड पर उतरेगा। जहां से कार द्वारा वह विद्यालय परिसर में पहुंचेंगे। वहां पहुंचकर विद्यालय का उद्घाटन व शुभारंभ शिलापट्ट का अनावरण व फीता काटकर कर करेंगे, उसके बाद विद्यालय परिसर में स्थापित गुरु गोरक्षनाथ जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद विद्यालय परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे तथा उसके बाद विद्यालय परिसर ने बने पंडाल में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

जनसभा में बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया जाएगा, वही विद्यालय के विद्यालय के बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष भाषण की तैयारी भी विद्यालय परिवार द्वारा कराई जा रही हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के स्वागत में गायक प्रमोद यादव द्वारा बिरहा व लोकगीत की प्रस्तुति की जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम स्थल व आस पास के जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम होंगे।

जनसभा के लिए विद्यालय में परिसर में पंडाल, मंच का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका हैं। मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपाइयों व व्यापारियों में काफी उत्साह का माहौल है, जगह- जगह मुख्यमंत्री के स्वागत से संबंधित होल्डिंग, पोस्टर लगाया गया है। वही प्रमुख प्रमुख चौराहों व बाजारों में भगवा पताकों व झंडों से सजाया गया हैं।

वही गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक दिनेश कुमार पी ने जिलाधिकारी डीएम डा. राजा गणपति आर, एसपी डा. अभिषेक महाजन व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियां की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के संबंध में बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंचकर का विद्यालय का शुभारंभ कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि जिसको जो कार्य दिया गया है, वह शीघ्र तैयारी करें एवं जिसकी ड्यूटी जहां पर लगाई गई है, वहां पर यह ससमय उपस्थित होकर अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि हेलीपैड, सिक्योरिटी, सफाई, वीआईपी, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो एवं सभी विभाग के लोग एकदूसरे से समन्वय बनाकर कार्य करें।

उन्होंने कहा कि समय रहते हुए सभी कार्य कर लिया जाए ताकि बाद में अव्यवस्था न हो। इस दौरान एएसपी सिद्धार्थ, एसडीएम डा. संजीव दीक्षित, सीओ बृजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार रविकुमार यादव, नायब तहसीलदार बिंद्रेश गुप्ता, एक्सईऐन पी.डब्लू.डी विवेक राय, एक्सईऐन विद्युत संतोष कुमार त्रिपाठी, जेई संजय श्रीवास्तव, अवनीश चौधरी, ईओ राजन गुप्ता, महेश प्रताप श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी, चेयरमैन चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, अंकित श्रीवास्तव, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय, राजन अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here