मुख्य मंत्री ने कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभाग किया

0
12
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत देशभर में तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनियों) का इलेक्ट्रॉनिक वितरण वर्चुअल माध्यम से किया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभाग किया गया।
जिसका सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में मुख्य अतिथि के रूप में  मंत्री माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती गुलाब देवी जी एवं विशिष्ट अतिथि  जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारी तथा घरौनियों के लाभार्थियों के द्वारा देखा गया।
इसके उपरांत दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के शासनकाल में शासन की प्रमुख योजनाओं जैसे सार्वजनिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालय से संबंधित योजना,आवास योजना, किसान सम्मान निधि एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। घरौनी के माध्यम से  प्रधानमंत्री जी एवं  मुख्यमंत्री जी द्वारा लाभार्थियों को मलिकाना हक दिया जा रहा है। जो मकान बुजुर्गों के द्वारा बनाए गए जिनका कोई लिखित साक्ष्य नहीं था लेकिन अब सरकार के द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है कि सरकारी अभिलेखों में इन मकानों की जमीन को लिखित रूप में रखा जाएगा। माननीय मंत्री जी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी से कोई नहीं कह सकता कि यह मकान उनका नहीं है।
  मंत्री जी ने कहा कि शासन की योजनाएं बिना किसी भेदभाव के चल रही है जो पात्र लोग हैं वह सभी शासन की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभ के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने कहा कि पांच लाख का ऋण इस योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थी प्राप्त कर सकते हैं जिससे वह अपना स्वरोजगार कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के विषय में भी जानकारी दी उन्होंने बताया कि 3 किलोवाट के कनेक्शन पर एक लाख अस्सी हजार रुपए की लागत में एक लाख आठ हजार रुपए की सब्सिडी प्राप्त होगी तथा विद्युत बिल में भी लगभग 25 वर्षों तक बचत प्राप्त होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि  प्रधानमंत्री जी एवं  मुख्यमंत्री जी की पहल पर ग्रामीण आबादी को स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी का लाभ प्राप्त हो रहा है।
मंत्री जी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा लाभार्थियों को घरौनियों का वितरण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में 150  घरौनियों का वितरण लाभार्थियों को किया।
आज जनपद में तहसील एवं विकासखंड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी घरौनियों का वितरण किया जा रहा है।जनपद में  लगभग 12700 घरौनियों का वितरण आज किया गया है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम आशीष, डिप्टी कलेक्टर नीतू रानी, उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खड़गवंशी, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here