अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत सावित्री बाई फूले राजकीय पालिटेक्निक आजमगढ़ में जनपद आजमगढ़ के समस्त विकास खण्डों से चयनित पात्र 268 जोड़ों की शादी सकुशल सम्पन्न हुई। जिसमें सभी जोड़ों की शादी हिन्दु रीति-रिवाज से सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित प्रति जोड़ों पर 51 हजार रू0 खर्च किया जा रहा है। जिसमें से 35000 रू0 लड़की के खाते में, 10 हजार रू0 का समान एवं 6000 रू0 खाने-पीने, टेन्ट एवं अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाता है। उन्होने बताया कि प्रति जोड़ों को 10000 रू0 के समान में साड़ी व शूट, दुपट्टा, पेटिकोट, भॉवर हेतु फेटा, चुनरी, पैन्ट का कपड़ा, बिछिया चांदी 05 ग्राम, पायल 35 ग्राम, प्रेशर कूकर, थाली, गिलास, कटोरी, जग, कलश, बक्शा, सिंगारदानी, नोकिया मोबाइल फोन, प्रेस आदि दिया गया।
उन्होने बताया कि उक्त 268 जोड़ां की शादी के उपरान्त उनके संबंधित विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी द्वारा लड़की के खाते में 35000 रू0 आरटीजीएस के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर प्रेषित कर दी जायेगी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने विवाह उपरान्त समस्त जोड़ों को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर धुरुव सिंह जिलाध्यक्ष आजमगढ़, ऋशिकान्त राय, जिलाध्यक्ष, लालगंज, श्रीमती बविता अध्यक्ष महिला मोर्चा, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, जिला दिब्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शशांक सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।