मुख्यमंत्री ने आठ आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया लोकार्पण

0
321

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नव निर्मित ऑगनबाड़ी केन्द्र भवनों के लोकार्पण, शिलान्यास, सक्षम पोषण मैनुअल एवं सशक्त ऑगनबाड़ी पुस्तकों का विमोचन, दुलार कार्यक्रम का शुभारम्भ, आंगनबाड़ी केन्द्रों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण हेतु सहयोग मोबाइल एप तथा 03 से 06 वर्ष के बच्चों हेतु ईसीसीई आधारित बाल पिटारा मोबाइल एप का लान्च कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जनपद में उक्त कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का अवलोकन कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। इसमें जनपद के 08 नवनिर्मित ऑगनबाड़ी केन्द्र भवनों का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इसमें विकास खण्ड बिरधा की ग्राम पंचायत पाली ग्रामीण में राजगढ़ व बजरंगगढ़ आंगनबाड़ी केन्द्र, विकास खण्ड बार के देवरान ग्राम पंचायत का आंगनबाड़ी केन्द्र, विकास खण्ड मड़ावरा की ग्राम पंचायत बैरवारा के परसई व ग्राम पंचायत छपरौनी के गढ़ौलीखुर्द, विकास खण्ड महरौनी की ग्राम पंचायत कोरवास, व ग्राम पंचायत पड़वां और छायन में आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण, शिलान्यास किया गया। विकास भवन सभागार, ललितपुर में आयोजित सजीव प्रसारण में राज्यमंत्री मनोहर लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय, सीएमओ डा.जे.एस.बक्सी, पीडी डीआरडीए ए.के. सिंह, डीपीओ नीरज कुमार, प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here