आज शुक्रवार को मां धूमावती जयंती है। मां धूमावती दस महाविद्या में से सातवीं हैं। मान्यता है कि ये नकारात्मक गुणों का प्रतिनिधित्व करती हैं। लेकिन विशेष अवसरों पर इनकी पूजा अर्चना के विशेष फल होते हैं। धूमावती जयंती भी इन्हीं में से एक है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी है।
सीएम डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा माता पार्वती की स्वरूप, परम कृपालु मां धूमावती जी की जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मनोवांछित फल प्रदान कर जीवन को सुख, समृद्धि और खुशहाली से परिपूर्ण करने वाली माता धूमावती जी से प्रार्थना है कि आप सभी का कल्याण करें। हर घर-आंगन में संपन्नता की अनवरत वर्षा करती रहें।