Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeतीन थानों के बैरक व विवेचना कक्षों का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल...

तीन थानों के बैरक व विवेचना कक्षों का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वर्चुअल तीन थानों के बैरक एवं विवेचना कक्षों का लोकार्पण किया। नवनिर्मित भवनों में आधुनिक तरह के उपकरण लगाये गये है, जो अपराध को रोकने में कारगार साबित होंगे।
बेहट रोड स्थित ग्राम रसूलपुर में आज तीन थानों की नवनिर्मित बैरकों एवं विवेचना कक्षों का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह को संबोधित करते हुए अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाये जाने के साथ-साथ पीडि़तों को न्याय दिलाने के निर्देश भी दिये। इस दौरान एसएसपी डा.विपिन ताडा ने बताया कि नवनिर्मित भवनों में विवेचक कक्ष भी बने है। इसमे पुलिस को ना सिर्फ रहने की सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि हमारे विवेचकों को विवेचना करने के लिए कार्य स्थल भी उपलब्ध होंगा। इससे वह बेहतर कार्य कर पायेंगे और उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह बैरके थाना देहात कोतवाली, थाना मिर्जापुर एवं थाना गंगोह के कार्य क्षेत्र में अपना काम करेंगी और इसमें विवेचक कक्ष भी बने है, जहां पर विवेचनाधिकारी एक साफ सुथरे वातावरण में विवेचना कर अपनी सेहत को भी बेहतर बनाए रखेंगे। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि इस नवनिर्मित बैरक एवं विवेचना कक्षों का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। इस साफ सुथरे वातावरण में पुलिस अधिकारी बेहतर कार्य कर पायेंगे। राजीव गुम्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के विकास की और भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और यही भाजपा सरकार जनता कि नीतियों पर खरा उतर रही है एवं बेहतर कार्य कर रही है। वर्चुअल उद्घाटन समारोह में विधायक देवेन्द्र निम, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पुलिस उप-महानिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी द्वितीय प्रीति यादव, क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल, थाना मिर्जापुर प्रभारी हदय नारायण सिंह, थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह सहित थाना देहात कोतवाली के एसएसआई निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर नन्द किशोर शर्मा समेत अनेक पुलिस प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular