मुख्यमंत्री धामी पहुंचे केदारनाथ, बाबा के पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना

0
100

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए की कामना।

इस मौके मुख्यमंत्री धामी ने देशभर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं, स्थानीय दुकानदारों व पुरोहितगणों से बातचीत कर व्यवस्था के संबंध में फीडबैक भी लिया। इस मौके पर बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस वर्ष आई आपदा के बाद भी प्रशासन की ओर से की गई बेहतर व्यवस्था के फलस्वरुप केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here