अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रविवार को जनपद की सभी पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ।कुल पीएचसी- 34 मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आम जन को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और आरोग्य मेले का सफल संचालन संपन्न हुआ।मेले के सफल संचालन हेतु विभागीय नोडल अधिकारियों द्वारा भ्रमण किया गया।
जनपद अयोध्या की सभी पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा इलाज एवम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हासिल करने आए लोगों का ईलाज किया गया और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान की गई।
मेले में कुल चिकित्सक 78, पैरामेडिकल 274 द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। मेले में पुरुष मरीज 610, महिला मरीज 500, बच्चे 183 द्वारा अपना उपचार लाभ प्राप्त किया गया। मेले में आयुष्मान कार्ड बने 17,हेल्प डेस्क पर स्क्रीन हुए मरीज 507, कोविड टेस्ट 292 पॉजिटिव 0,आंख के मरीज 14,लिवर के मरीज 25, बुखार के मरीज 53, सांस के मरीज 48, पेट के मरीज 121, शुगर के मरीज 75,चर्म रोग के मरीज 114, टीबी के सस्पेक्टेड मरीज 5, एनीमिया के 18, उच्च रक्तचाप के 13,प्रसव पूर्व जांच 44, कुपोषित 0 ,रेफर 6, मलेरिया जांच 19 पॉजिटिव कोई नहीं।