मुख्य्मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का हुआ

0
220

अवधनामा संवाददाता

सीएमओ ने चैत्र रामनवमी मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं का लिया जायजा

अयोध्या। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रविवार 26 मार्च को जनपद की सभी पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ।कुल पीएचसी- 34। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आम जन को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और आरोग्य मेले का सफल संचालन संपन्न हुआ। मेले के सफल संचालन हेतु विभागीय नोडल अधिकारियों द्वारा भ्रमण किया गया। जनपद अयोध्या की सभी पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा इलाज एवम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हासिल करने आए लोगों का ईलाज किया गया और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान की गई।मेले में कुल चिकित्सक 78, पैरामेडिकल 252 द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। मेले में पुरुष मरीज 594, महिला मरीज 499, बच्चे 233 द्वारा अपना उपचार लाभ प्राप्त किया गया। मेले में आयुष्मान कार्ड बने 0,हेल्प डेस्क पर स्क्रीन हुए मरीज 478, कोविड टेस्ट 35 पॉजिटिव 0,आंख के मरीज 16,लिवर के मरीज 28, बुखार के मरीज 65, सांस के मरीज 40, पेट के मरीज 109, शुगर के मरीज 75,चर्म रोग के मरीज 107, टीबी के सस्पेक्टेड मरीज 4, एनीमिया के 19, उच्च रक्तचाप के 16,प्रसव पूर्व जांच 44, कुपोषित 0 ,रेफर 9, मलेरिया जांच 17 पॉजिटिव कोई नहीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने चैत्र रामनवमी मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मेला क्षेत्र में लगाए गए उपचार केन्द्रों पर चिकित्सीय स्टॉफ की उपस्थिति, उपलब्ध दवाओं और उपकरणों की स्थिति का निरीक्षण किया साथ ही उपचार केन्द्रों पर तैनात चिकित्सीय स्टॉफ को मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राम कथा पार्क में स्थापित स्वास्थ्य विभाग के केन्द्रीय नियंत्रण कछ का भी भ्रमण किया और स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा राम मणि शुक्ला को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में स्थापित उपचार केन्द्रों पर तैनात चिकित्सीय टीम से सतत समन्वय कायम रखते हुए दवाओं आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करते रहें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ भ्रमण में वीपी सिंह और एपिडेमियोलॉजिस्ट डा अरविन्द श्रीवास्तव साथ रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here