Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhसंगीत एकेडमी, हरिहरपुर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

संगीत एकेडमी, हरिहरपुर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

 

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0, श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज संगीत एकेडमी, हरिहरपुर में हरिहरपुर घराना द्वारा आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर मंत्रोच्चारण के साथ शुभारम्भ किया गया। हरिहरपुर घराना के संगीत के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आदर्श मिश्रा द्वारा राग त्रोड़ी एवं कजरी का भी प्रस्तुतीकरण किया गया।

इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि संगीत मानव जीवन के विकास की आधारशीला है। उन्होने कहा कि प्राचीन विधा को आप सबने एवं आपके पूर्वजों द्वारा सुरक्षित रखा गया है, यह अभिनन्दनीय है। अपनी विधा का विपरीत परिस्थितियों में भी जिन्दा रखना बड़ी बात है। उन्होने कहा कि हरिहरपुर घराना को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा एवं शासकीय कार्यक्रमों में भी अवसर मिलेगा।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी से कहा कि भातखंडे विश्वविद्यालय से संबद्ध संगीत महाविद्यालय बच्चों को संगीत के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु खोलने के लिए जमीन चिन्हित करें। इसी के साथ ही हरिहरपुर घराना में अच्छी कनेक्टिविटी हेतु टू लेन सड़क बनाने के लिए भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हरिहरपुर घराना में प्राचीन शीतला माता मंदिर एवं महादेव जी का मंदिर है, मंदिर के चारों तरफ सुंदरीकरण के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

हरिपुर घराना द्वारा बताया गया कि सारंगी बजाना अब विलुप्त हो रहा है, अभी भी यहां सारंगी को जीवित रखा गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हरिहरपुर में स्थापित सरोवर को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करते हुए सरोवर के चारों तरफ 15 अगस्त को तिरंगा झंडा लहराएं। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा इस अवसर पर बच्चों में बैग का वितरण किया गया।

इस अवसर पर पूर्वांचल विकास बोर्ड के मा0 उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह, मा0 परिवहन राज्य मंत्री श्री दयाशंकर सिंह, मा0 मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, श्री सुरेश राही, श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु जी’, मा0 सांसद आजमगढ़ श्री दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक, श्री यशवंत सिंह, मण्डलायुक्त श्री मनीष चौहान, डीआईजी श्री अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह एवं हरिहरपुर घराना के संगीतकार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular