अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जनपद कें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आई एन तिवारी द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नगरीय प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र दलसिंगार पर सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन कर परिवार को नियोजित एवं खुशहाल बनाने के सन्देश दिए गए। डॉ आई एन तिवारी ने बताया कि समुदाय में बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करना अति आवश्यक है, जिसके लिए जरूरी है कि परिवार में परिवार नियोजन विषयों पर चर्चा हो। जिसके लिए आज यहां पर सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आज जनपद की समस्त इकाइयों पर विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रैली, संगोष्ठी आदि का आयोजन कर परिवार नियोजन विषयों पर जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है।
डॉ उमा शरण पांडेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी, परिवार कल्याण ने बताया कि दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान आशा, आशा संगिनी, सी एच ओ के माध्यम से पूर्व में कराई गई लाइन लिस्टिंग के आधार पर अधिक से अधिक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवा प्रदान की जाएगी। समुदाय में आशा स्तर तक परिवार नियोजन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। पखवाड़े के दौरान प्रति ब्लॉक सेवा का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है,जिसमें पुरुष नसबन्दी 02, महिला नसबन्दी 60, पीपीआईयूसीडी 100, आई यूसीडी 250, अंतरा 250, कंडोम 10000 पीस वितरण की उपलब्धि प्राप्त की जानी अपेक्षित है।
सास बेटा बहू सम्मेलन में परिवार नियोजन विषयों पर प्रश्न प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें सही उत्तर देने वाले 10 लाभार्थियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ आशीष सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, डीसीपीएम, जिला परिवार कल्याण प्रबन्धक, अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर, समस्त आशा, ए एन एम एवं स्टाफ आदि उपस्थित रहे।