मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ने सीएचसी रुदौली और सीएचसी मवई का किया औचक निरीक्षण 

0
110

 

 

अवधनामा संवाददाता

अनुपस्थित चिकित्सक व स्टाफ से मांगा स्पष्टीकरण
रुदौली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने सीएचसी रुदौली और सीएचसी मवई का औचक निरीक्षण किया। मवई में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ अनुपस्थिति मिलने पर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई का निरीक्षण किया।
इस दौरान डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. विनय सिंह, डॉ. सरफराज अहमद, पैरामेडिकल स्टाफ नेत्र सहायक विवेक कुमार, स्टाफ नर्स वंदना पांडेय अनुपस्थित मिली। नाराज सीएमओ ने अनुपस्थित चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा। इसके उपरांत सीएमओ ने प्रसव कक्ष, टीकाकरण व दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया।
वहीं, सीएचसी रुदौली के निरीक्षण में सभी चिकित्सक और स्टॉफ उपस्थित मिले। यहां इलाज के लिए आए मरीजों से दवाओं और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और स्टाफ के व्यवहार की जानकारी ली। उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता के लिए सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिया।
कहा चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की समय से उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, सभी उपलब्ध लैब जांच, प्रसव सेवाएं, परामर्श सेवाएं, इमरजेंसी सेवाऐं सभी मरीजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य मवई में डॉ. रविकांत वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में अधीक्षक डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. प्रियंका यादव, डॉ. अंजू जायसवाल व डॉ. संजय सिंह मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here