मुख्य वनसंरक्षक और डीएफओ ने मेजा का औचक निरीक्षण करते हुए किया वृक्षारोपण

0
160

 

 

अवधनामा संवाददाता

 प्रयागराज  मेजा मे मुख्य वन संरक्षक व डीएफओ प्रयागराज ने कई जगहों पर स्थलीय निरीक्षण किया और पौधारोपण किया। मंगलवार को मुख्य वन संरक्षक प्रयागराज व डीएफओ प्रयागराज महावीर कौजलगी ने मेजा के मदरा मे शहीद रविशंकर यादव स्मारक स्थल पर वन वाटिका में पौधरोपण किया। उसके बाद गंगा घाटों का कछुआ सेंचुरी के मद्देनजर निरीक्षण किया। जहां अन्य बिंदुओं पर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम मे बुधवार को डीएफओ महावीर कौजलगी ने मेजा ऊर्जा निगम परिक्षेत्र कोहड़ार मे वन विभाग द्वारा कराए गए अराउंड रिजर्वायर्स रोपावानी 2022 का का स्थलीय निरीक्षण किया। तत्पश्चात मेजा के चांद खम्हरिया कृष्ण मृग क्षेत्र (काले हिरण का क्षेत्र) मे भी स्थितियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं डीएफओ ने मेजा के पकरी सेवार गांव मे हरीशंकरी का भी पौधारोपण कर उसके महत्व को बताया। जहां कार्यक्रम के दौरान वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह, वन कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here