शोहरतगढ़़ सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा तहसील शोहरतगढ़ में ग्राम मधवापुर में प्रान्तीय रक्षक दल के द्वारा स्वीकृति निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। ग्रामीण स्टेडियम में मल्टी परपज हॉल, एथलेटिक टैक/ नेचुरल फुटवाल फिल्ड, फेंसिंग-बाउण्डीवाल एवं स्थल विकास कार्य कराया जाना है।
निरीक्षण के समय मल्टीपरपज हॉल का निर्माण होता पाया गया। निर्माण कार्य नींव स्तर पर पूर्ण है। निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता आदि परीक्षण किया गया। साइट इंजिनियर द्वारा बताया गया कि प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। पिलर में कही-कही हनी कम्बिंग पाया गया। जिसे ठीक करने के निर्देश दिये गये। निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा तक निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
Also read