मुख्य विकास अधिकारी ने भूजल संरक्षण के संदेश हेतु रैली को  झण्डी दिखाकर किया रवाना

0
73

 

अवधनामा संवाददाता

रैली के माध्यम से आमजनमानस को जल बचायें-जीवन बचायें का दिया गया संदेश

प्रयागराज :  भूजल सप्ताह के आयोजन के क्रम में मंगलवार को भूजल संरक्षण हेतु जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भूजल सप्ताह के मुख्य विचार बिन्दु ”जन-जन तक जल पहुॅचाना है, जल संरक्षण अपनाना हेै’’ पर भूजल सप्ताह आयोजन के क्रम में  प्रभात-फेरी (रैली) निकाली गयी भूगर्भ जल विभाग, लधु सिंचाई विभाग, सिंचाई विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त स्वंय सेवी संस्था के सदस्य एवं नागरिकों ने हिस्सा लिया। रैली को मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपु गिरि ने झंडी दिखाकर प्रातः 9.00 बजे चन्द्रशंखर आजाद पार्क से रवाना किया। प्रभात-फेरी में समस्त सम्मिलित प्रतिभागी जल बचायें-जीवन बचायें सम्बन्धी उद्द्योश करते रहे।  प्रभात फेरी  चंद्रशेखर आज़ाद पार्क से हिन्दु हास्टल, मनमोहन पार्क, नेतराम चैराहा, लक्षमी चैराहा मार्ग से होते हुए विकास भवन में समाप्त हुयी।  जल संरक्षण हेतु जागरूकता की दृष्टि से पम्फ्ल्ेाट, इत्यादि का वितरण किया गया। जनमानस को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विकास भवन में भूगर्भ जल विभाग द्वारा एक सेल्फी प्वाइंट स्थापित कराया गया जिसके सामने आम जनता व सरकारी कार्मिकांे ने उत्सापूर्वक फोटो खिंचवाये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here