छाया श्रीवास्तव कर गयी दो जिन्दगियों को रोशन

0
108

लखनऊ। शहर के जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर छह की निवासिनी श्रीमती छाया श्रीवास्तव आज दो लोगों की जिन्दगियों को रोशन कर गयी। समाजसेवी एवं सोक्ट की पदाधिकारी श्रीमती छाया श्रीवास्तव का आज सुबह लोहिया हास्पिटल में निधन हो गया था, जिसके उपरान्त उनके परिवारीजनों ने उनकी आंखों का दान करने का निर्णय लिया, इसके उपरान्त समाजसेवी जी0के0 सेठ की मदद से मेडिकल कालेज से टीम घर पहुंची और उन्हें आंखों को दान कर दिया गया। श्रीमती छाया श्रीवास्तव अपने पीछे पति डा0 अगम दयाल एवं तीन पुत्रियां जूही सोनाली, रूही एवं चारू को छोड़ गयी। वहीं ऑखों को दान करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका वाले जी0के0 सेठ बुखार से पीड़ित होने के बाद भी आज भी दो जिन्दगियों के जीवन में रोशनी लौटाने में पीछे नहीं हटे। श्री सेठ ने बताया कि नेत्रदान के लिये मोबाइल नम्बर 6390826826 पर सम्पर्क किया जा सकता है इसके अलावा 7499426557 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here