अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए विकासखंड क्षेत्र के परछा गांव में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राज्यीय वालीबॉल टूर्नामेंट राष्ट्रगान के साथ शुरू कराया गया जिसके बाद आखिरी दिन सुबह से ही क्वार्टर फाइनल खेलने का सिलसिला जारी रहा जिसमें तमाम मेहमान टीमों सहित मेजबान टीम ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की की तथा सम्पन्न होने वाले महा मुकाबले को देखने के लिए आए बाहरी मेहमानों सहित स्थानीय लोगों से पूरा ग्राउंड दिन भर खचाखच भरा रहा।
बताते चलें कि विकासखंड क्षेत्र के परछा गांव में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राज्यीय वालीबॉल टूर्नामेंट के आखिरी दिन सुबह से ही क्वार्टर फाइनल खेलने का सिलसिला जारी रहा जिसमें दिन तथा क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला मेहमान टीम परछा और मेजबान टीम अनुइया के मध्य खेला गया जिसमें परछा टीम ने 2-0 से जीतकर अपने नाम कर लिया वहीं दूसरा मैच प्रतापपुरा और कानपुर के मध्य खेला गया जिसमें प्रतापपुरा की टीम ने मुकाबले को 2-0 से अपने नाम कर लिया। इसी तरह टूर्नामेंट तथा क्वार्टर फाइनल का तीसरा मैच पलेरा तथा बरौर के बीच खेला गया जिसमें बरौर की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की तथा चौथा तथा सबसे रोमांचित मुकाबला गोयरा और छत्तीसगढ़ की टीमों के मध्य खेला गया जो कि दर्शकों की सांसों को थाम देने वाला मुकाबला साबित हुआ और अंततः छत्तीसगढ़ की टीम ने गोयरा की टीम को 2-0 से धूल चटा दी इसी तरह अगला मुकाबला पुखरायां और बरौर के मध्य खेला गया जिसमें पुखरायां की टीम ने 2-0 के फासले से मैच जीतते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया तथा क्वार्टर फाइनल का अंतिम मुकाबला प्रतापपुरा तथा उरई के बीच खेला गया जिसमें प्रतापपुरा की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया। इसी क्रम में मेहमान टीम परछा और पुखरायां के मध्य सेमीफाइनल का पहला मुकाबला बेस्ट ऑफ फाइव का खेला गया जिसमें मेहमान टीम ने मेजबान टीम के खिलाड़ियों के हौंसले परास्त कर मुकाबले को 3-1 से जीतकर फाइनल मैच में प्रवेश किया तथा सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला छत्तीसगढ़ तथा प्रतापपुरा की टीमों के मध्य बेस्ट ऑफ थ्री का मुकाबला खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने मुकाबले को 2-0 से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं फाइनल मुकाबले में पहुंचे मुख्य अतिथि बांदा के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा स्वर्ण पदक विजेता हसनउद्दीन सिद्दीकी का कमेटी सहित टीमों के खिलाड़ियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जिसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सर्विस मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया। वहीं फाइनल मुकाबले की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ कराई गई जिसमें इसके बाद फाइनल मैच में पहुंची मेहमान टीम परछा और मेजबान टीम छत्तीसगढ़ के बीच बेस्ट ऑफ थ्री का मुकाबला सम्पन्न हुआ जो कि बड़ा ही रोचक रहा और दोनों टीमों के मध्य अपने वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिली जिसमें मैच का पहला सेट छत्तीसगढ़ की टीम ने 25 और 22 के अंतर से जीता जिसके बाद मैच का दूसरा सेट बड़ा ही रोमांचक रहा और अंततः छत्तीसगढ़ की टीम ने 2-0 के अंतर से मुकाबला जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
फोटो – विजयी टीम को ट्राफी देते मुख्य अतिथि।