छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया राहुल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

0
124

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर राहुल गांधी को दोबारा कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग की है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह प्रस्ताव रखा जिसका प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया ने समर्थन किया.

इस बैठक में कहा गया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ही कांग्रेस मज़बूत होगी और राहुल के अध्यक्ष बनने से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विश्वास जागेगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने कई प्रदेशों में बहुत अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने हार की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

यह भी पढ़ें : ग्लेशियर हादसे में सौ से ज्यादा लोग बहे, दस हज़ार प्रभावित

यह भी पढ़ें : नाव पर सवार होता है रेगिस्तान का जहाज़ तो दिलाता है आठ गुना कीमत

यह भी पढ़ें : नशे में डूबा था जो गाँव, वहां छा गई खुशहाली, जानिये कैसे?

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में जब सब कुछ लॉक था तब पत्थरों को ज़िन्दगी दे रहा था ये कलाकार

कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के बाद से राहुल गांधी लगातार इस बात पर अड़े हुए हैं कि वह वापस अध्यक्ष नहीं बनेंगे. राहुल गांधी ने कहा है कि कोई अन्य व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी संभाले और वह उसकी मदद करेंगे. कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की कई बैठकें हो चुकी हैं लेकिन अब तक सर्वसम्मति से किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाई है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here