अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। आगामी छठ पूजा को लेकर छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों ने बड़ी नहर स्थित छठ घाट पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नगर निगम से व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग के साथ-साथ पर्व को भव्य रूप से मनाने की योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया।
छठ पूजा सेवा समिति से जुड़े समिति के अध्यक्ष संतोष शाह निरहुआ, महामंत्री अनिल गिरी, संयोजक ठाकुर रामाशंकर सिंह समेत कई पदाधिकारी छठ पूजा घाट पर पहुंचे, जहां नगर निगम द्वारा कराए जा रहे काम का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित ठेकेदार से सहयोग की अपील की गई। साथ ही साथ सदस्यों ने नगर आयुक्त गजल भारद्वाज का आभार व्यक्त किया। कुछ अव्यवस्थाओं को लेकर समिति के सदस्यों में नाराजगी रही। जिस पर निगम के द्वारा सहयोग की बात होने पर सदस्यों ने संतोष जाहिर किया। घाट की मरम्मत से लेकर पेंट तक का कार्य बड़ी नहर पर चल रहा है। ठा. रामा शंकर सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की भव्यता और पूर्वांचल के इस गौरवशाली पर्व को संपन्न कराने के लिए हर कार्यकर्ता अपने तन-मन-धन से सहयोग करें। किसी भी तरह की कोई समस्या है, तो वह आपस में चर्चा कर दूर करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की भव्यता में किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। समिति के अध्यक्ष संतोष शाह निरहुआ ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश के मुताबिक प्रदेश भर में छठ के महापर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने पूर्वांचल के लोगों से आह्वान किया कि बढ़-चढ़कर अपनी संस्कृति को शानदार तरीके से प्रस्तुत करने में अपना सहयोग करें। महामंत्री अनिल गिरी ने कार्यों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि कुछ कार्य अभी अधूरे हैं, जो समय से पूरे होने की उम्मीद है। उन्होंने वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए भी पुलिस प्रशासन से आह्वान किया कि वाहनों की पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था हो, ताकि श्रद्धालुओं को घाट तक आने जाने में किसी भी अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर बलराम सिंह, लक्ष्मण कुशवाहा, उदय सिंह सूरज गौड़, आनंद सिंह, जितेंद्र यादव, संजय कुशवाहा, सोनू सिंह समेत कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।