नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में काउंटी टीम लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय वार्म अप मैच खेल रही है। इस मैच के पहले दिन भारत ने एस भरत की नाबाद 70 रन की पारी के दम पर 8 विकेट पर 246 रन बनाए थे। इस मैच में चार भारतीय खिलाड़ी लीसेस्टरशायर की तरफ से खेल रहे हैं जिसमें चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।
पुजारा नहीं खोल पाए खाता
पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी के बाद अब लीसेस्टरशायर की बल्लेबाजी जारी हो चुकी है, लेकिन इस टीम की तरफ से खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा भारत के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पुजारा ने 6 गेंदों का सामना पहली पारी में किया, लेकिन वो एक भी रन नहीं बना पाए और भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके पवेलियन रवाना कर दिया। पुजारा का इस तरह से आउट होना कम से कम उनके हक में तो नहीं गया क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में जमकर रन बनाए थे और इसके दम पर ही भारतीय टेस्ट टीम में उनकी वापसी हुई थी।
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो इस टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 246 रन बनाए थे जिसमें सबसे बड़ा योगदान एस भरत का था जिन्होंने नाबाद 70 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया था। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 25 रन तो वहीं शुभमन गिल ने 21 रन का योगदान दिया था। वहीं टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 33 रन की पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर तो पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे तो वहीं हनुमा विहारी ने 3 रन का योगदान दिया था। पहली पारी में लिसेस्टरशायर की तरफ से रोमन वाकर ने 5 विकेट लिए थे।