Loot And Murder मुरादाबाद शहर की एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में लूट के बाद केमिकल कारोबारी प्रमोद रस्तोगी की मां की हत्या कर दी गई। वारदात को घर के नौकर सचिन सक्सेना ने अंजाम दिया उस समय कारोबारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पुणे गए हुए थे। नौकरानी अनीता ने आरोपित को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Loot And Murder In Moradabad: शहर की हाईप्रोफाइल सोसायटी में लूट के बाद केमिकल कारोबारी की मां प्रमोद रस्तोगी की हत्या कर दी। घर के नौकर सचिन सक्सेना ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब कारोबारी पत्नी व बच्चों संग पुणे गए हुए थे। घर पर मां, नौकरानी व नौकर ही मौजूद थे। नौकरानी अनीता ने साहस दिखाते हुए आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला। पुलिस को सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे खराब मिले।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि लूट के इरादे से नौकर द्वारा हत्या की बात सामने आई है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हाईप्रोफाइल परंपरा-एक सोसायटी में कारोबारी दया किशन, पत्नी रेखा, बेटा ईशान और मां संग रहते हैं। बेटी ज्योतिका पुणे में पढ़ रही हैं। कारोबारी पत्नी व बेटे संग बेटी के पास गए थे। घर पर नौकर सचिन सक्सेना और नौकरानी अनीता थी। गुरुवार दोपहर अनीता दूसरी मंजिल पर सफाई कर रही थी।
आरोपित ने सोने का किया नाटक
प्रमोद अपने कमरे में थीं। करीब एक बजे नौकर ने धारदार हथियार से सिर पर हमला करके उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उनके शरीर से जेवर उतार लिए। अपने खून से सने कपड़े उतारकर दूसरे कपड़े पहने। दो बजे नौकरानी अनीता नीचे आई। आरोपित ने रसोई में लेटे होने का नाटक किया। अनीता ने मालकिन के बारे में पूछा तो सोने की बात कही। वह उनके पास पहुंची। बेड पर शव पड़ा हुआ था और ऊपर से चादर पड़ी थी। शोर मचाया तो आरोपित भाग निकला।
करोड़पति बनने के लिए रची प्रमोद की हत्या की साजिश
नौकर सचिन सात साल से काम करता था। नौकरानी अनीता दो साल से थी। नौकर घर पर ही रहता था। नौकरानी आती-जाती थी। नौकर धीरे-धीरे कारोबारी के घर का राजदार बन गया। उसे सभी जानकारी होने लगी। इसके बाद उसने करोड़पति बनने के लिए घटना की साजिश रची। सचिन केमिकल कारोबारी दया किशन रस्तोगी की मां प्रमोद रस्तोगी की हत्या करने के लिए घर पर किसी के नहीं होने का मौका तलाश रहा था।
गुरुवार को 12 बजे उसने प्रमोद रस्तोगी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने पूरा घर खंगाला। नौकरानी की आहट होने पर रसोई में जाकर लेटने का नाटक करने लगा। भरोसे का कत्ल करने का भेद खुला तो आरोपित भाग निकला।
ये