Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeLucknowजिला बाराबंकी के कस्बा मित्तई में चेहल्लुम शहीदाने करबला मनाया गया

जिला बाराबंकी के कस्बा मित्तई में चेहल्लुम शहीदाने करबला मनाया गया

 

अवधनामा संवाददाता(आलम रिज़वी)

लखनऊ/बाराबंकी। जिला बाराबंकी के कस्बा मित्तई में हर साल की तरह इस साल भी चेहेल्लुम शहीदाने कर्बला मनाया गया इस सिलसिले का आगाज़ आजाखाने सरकारे हुसैनी से हुआ आजाखाने सरकारे हुसैनी में हर साल की तरह इस साल भी सालाना मजलिस शहीदाने करबला चेहेल्लुम के उनवान से बर्पा हुई। इस मजलिस को मौलाना फ़रहत अब्बास नजफी ने खिताब किया। उसके बाद जुलूस बरामद हुआ जिसमें अंजुमन मातमी दस्ता ज़ैदपुर ने नौहा ख्वानी व सीना ज़नी किया।
इस सिलसिले की दूसरी मजलिस जनाब इल्हाक साहब के आजाखाने में हुई। इस मजलिस के बाद ताजिया बरामद हुआ और  आग पर मातम हुआ।  उसके बाद एक मजलिसे अजा जनाब अलमदार हुसैन साहब के आजाखाने में हुई।
वहीं रविवार को चेहेल्लुम शहीदाने करबला की पहली मजलिस को मौलाना जिनान असगर मौलाई ने खिताब किया। और अलविदाई मजलिस को मौलाना सैयद मुराद रजा रिजवी ने खिताब किया।
बादे मजलिस जुलूस बरामद हुआ यह जुलूस अपने क़दीमी रास्तों से होता हुआ बड़ी कर्बला पहुंचा और वहां पर ताजिए दफन हुए। चेहल्लुम में तशरीफ लाए सभी मोमिनीन का अंजुमन सरकारे हुसैनी व अंजुमन सिबतैनिया के मिम्बरान ने शुक्रिया अदा किया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular