अलम के साथ निकाला गया चेहल्लूम का जुलूस,हुसैन की सदा से गूंजी उठी फीजा

0
118

 

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। चेहल्लूम त्योहार के मौके पर शुक्रवार को बागमीरपेटू से शिया समुदाय द्वारा चेहल्लूम का मातमी जुलूस अलम और दुलदुल के साथ निकाला गया। इस दौरान मौला अली, या हुसैन की सदा से फीजा गूंज उठी। मातम कर करबला के शहीदों को पेश की गई खिराजे अकीदत।
नौहा पढ़ते और सीनाजनी करते हुए बागमीर मीरपेटू से निकलकर, पुरानी कोतवाली होते हुए चौक पहुंचा। मुख्य चौक पर मौलाना जीशान हैदर ने करबला का बयान किया। जुलूस चौक से होता हुआ। पुरानी सब्जी मंडी होते हुए कटरा होते हुए कर्बला मैदान में पहुंचकर देर रात समाप्त हुआ। चेहल्लूूूूम के जुलूस में अंजुमन अंसारे हुसैनी कदीम मुबारकपुर,अंजुमन गुलशने इस्लाम मित्तूपुर, अंजुमन जीनत-उल-अजा आलमपुर बाराबंकी, अंजुमन मोहिब्बाने हुसैन कदीम समन्दपुर आदि लोग उपस्थित थे। जुलूस में महिला,पुरुष,बच्चे शामिल रहे। इस दौरान जुलूस की सुरक्षा के लिए पुलिस की कड़ी व्यवस्था थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here