Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiअकीदत से मनाया गया चेहल्लुम, गमगीन माहौल में दफन हुए ताजिये

अकीदत से मनाया गया चेहल्लुम, गमगीन माहौल में दफन हुए ताजिये

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा के नवासे हज़रत इमाम हुसैन एव उनके 72 साथियों की शहादत की याद मे मनाया जाने वाला चहल्लुम कस्बा मसौली मे अक़ीदत के साथ मनाया गया। बुधवार की देर रात्रि रखी गयी ताजियो का जुलुस गुरुवार को गमगीन महौल मे निकाल कर देर शाम क़र्बला मे दफन किये गये।
कस्बा मसौली मे बुधवार की देर रात्रि हजरत इमाम हुसैन अलै0 एव उनके 72 साथियो की शाहदत की याद मे जगह जगह ताजिये रखे गये। स्थानीय अंजुमनो के आलावा कस्बा बड़ागांव, सहाबपुर, बांसा सहित अन्य जगहों से आयी अंजुमनो द्वारा नौहेखवानी की गयी गुरुवार को दोपहर बाद ताज़ियों का जुलसू अक़ीदत के साथ निकाला गया जुलुस के दौरान हजरत इमाम हुसैन के अक़ीदतमंदो ने खाद्य सामग्री का वितरण किया तथा या हुसैन या हुसैन की सदाओ से पुरा कस्बा गमगीन हो गया देर शाम को काजी काले शाह के आस्ताने के निकट कर्बला में नम आँखों के साथ ताजिये दफन किये गये। इस दौरान हजारों अक़ीदतमंद मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular