अलग अलग स्कूल मार्गों पर जाकर यातायात पुलिस ने की सघन चेकिंग
महोबा । पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में जिले मं यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने यातायात पुलिस टीम के साथ बुधवार को शहर के विभिन्न मार्गों में स्कूली वाहनों की चेकिंग के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया । एक एक स्कूली बस को रोककर वाहनों की बारीकी से जांच की गई।
चेकिंग अभियान के दौरान स्कूली बसों, वैन एवं अन्य वाहनों में स्कूली बच्चों को लाने.ले जाने वाले वाहनों की फिटनेस, वैध परमिट, चालक का वैध ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, इमरजेंसी गेट, सिटिंग कैपेसिटी आदि की भी जांच की गई। चेकिंग अभियान के दौरान एक के एक मार्ग में जाकर स्कूली वाहनों को चेक किया।
कई स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों में कमी पाए जाने पर सम्बन्धित वाहन स्वामियों एवं विद्यालय प्रबंधनों को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।साथ ही सुरक्षा मानकों की कमी को दूर करने पर की भी बात कही।