दो सौ से अधिक श्रमिकों और ग्रामीणों का जांचा स्वास्थ्य

0
309

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान।

 

गुरदहा, उरदना व करहिया गांवों से आए मरीज
चिकित्सकों ने दी संक्रमण से बचने की सलाह

 

हमीरपुर : गरीब प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षित पलायन और सामाजिक सुरक्षा के लिए काम कर रही जन साहस संस्था द्वारा मौदहा ब्लॉक के गुरदहा गांव में आयुष्मान आधार फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से हेल्थ कैंप आयोजित हुआ। इसमें 257 श्रमिकों और ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाई बांटी गई। शिविर में गुरदहा, उरदना व करहिया गांव के मरीज शामिल रहे।
स्वास्थ्य शिविर में शून्य से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग के अलावा गर्भवती महिला एवं धात्री माता, किशोरी, बालिकाओं को गुडटच बैडटच और अपने स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में बताया गया। कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर बांटा गया। साथ ही साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं, किशोरियों, बालिकाओं एवं उपस्थित ग्रामीणों में संक्रमण तथा बचाव की जानकारी देकर उन्हें मास्क, सैनिटाइजर, सैनेटरी पैड्स एवं इत्यादि सामग्री भी वितरित की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामऔतार ने कहा कि जन साहस द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को लाभ हुआ है। संस्था द्वारा पूर्व में भी आयुष्मान कार्ड बनवाने और नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाने में सहयोग किया गया है।
स्वास्थ्य शिविर में मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.मोहम्मद आसिफ परवेज ने कहा कि मौसम के बदलाव की वजह से बीमारियां बढ़ रही हैं। अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए शारीरिक सफाई का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने गर्भवतियों को पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। कहा कि गर्भवतियों को अक्सर खून की कमी का खतरा बना रहा है। इससे बचने के लिए आयरन युक्त भोजन का सेवन करें। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर समय-समय पर जांच जरूर कराएं। स्टाफ नर्स अमीशा और एएनएम वंदना पाल ने शून्य से 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग तथा गर्भवती, धात्री माताओं की जांच की। कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर दिया। फार्मसिस्ट राकेश कुमार ने मरीजों को दवा वितरित की।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार, जन साहस के विनोद जावरिया, जिला समन्वयक इमरान, तनवीर अहसन, पंकज कुमार, फरहा खातून, राम नारायण, फरजाना खातून, शहाना, रूबीना, अशोक कुमार सहित आशा कार्यकत्री आदि ने व्यवस्था संभाली। आईसीडीएस विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने भी सहयोग किया।
शिविर में आई 25 वर्षीय सुमन ने बताया कि वह तीन माह की गर्भवती है। प्रसव पूर्व जांच के लिए उसे सीएचसी जाना था। लेकिन गांव में हेल्थ कैंप की सूचना मिलने पर वह यहां आई है। उसकी जांच की गई। आयरन व कैल्शियम की दवा भी दी गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here