प्रेमी संग रहने के लिए पति से बेवफाई… चार बच्चों की मां ने चूहे मार दवा देकर की हत्या, पुलिस के लिए चुनौती बना फंदा

0
12

Bareilly News: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली महिला और उसके प्रेमी को शुक्रवार के लिए जेल भेज दिया गया। दोनों के विरुद्ध मृतक के भाई ने थाना फतेहगंज पश्चिमी में हत्या के आरोप में प्राथमिकी लिखाई थी। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो मृतक की पत्नी ने स्वीकार लिया कि उसने अपने पति को चाय में मिलाकर जहर दिया था।

उसकी इस साजिश में उसका प्रेमी भी शामिल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जहर की आशंका के चलते विसरा सुरक्षित किया गया, साथ ही दम घुटने की वजह से मृत्यु की बात कही गई। ऐसे में अभी कुछ सवाल बाकी हैं जिनका जवाब पुलिस तलाश रही है।

अलीगंज के गांव खैलम बिहार जागीर निवासी 35 वर्षीय केहर पाल नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी के रूप में कार्य करता थे। पत्नी और बच्चों के साथ में वह फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में किराए के मकान में रहते थे। पुलिस के मुताबिक, केहर पाल की पत्नी रेखा एक मेडिकल कॉलेज की मेस में खाना बनाने का काम करती थी। उसी मैस में बिजनौर निवासी युवक पिंटू भी काम करता है।

पुलिस की गिरफ्त में रेखा और पिंटू।

रेखा और पिंटू के बीच हुआ प्रेम

रेखा और पिंटू के बीच वहीं पर प्रेम प्रसंग हुआ तो यह बात रेखा के पति को पता चली। जिससे दोनों में झगड़ा होने लगा। पति ने रेखा की मैस से नौकरी छुड़वाकर एक डॉक्टर के यहां खाना बनाने का काम दिला दिया। इसके बाद भी दोनों का प्रेम प्रसंग जारी रहा। बीते रविवार को केहर पाल की मौत हो गई। कमरे के अंदर फंदे से उनका शव लटका मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें मौत का कारण गला घोंटना बताया गया। साथ ही जहर देने की भी आशंका जताई गई।

पत्नी और प्रेमी पर लगाए आरोप

इसके बाद मृतक केहर पाल के भाई अशोक ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में बुधवार को प्राथमिकी लिखाई। आरोप लगाया कि उनके भाई की पत्नी रेखा व उसके प्रेमी पिंटू ने षड्यंत्र के तहत उनके भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने प्राथमिकी लिखने के बाद मृतक की पत्नी रेखा व उसके प्रेमी पिंटू को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो पत्नी टूट गई। उसने बताया कि उसने ही चाय में मिलाकर अपने पति केहर पाल को चूहे मार दवा दी थी, लेकिन फंदा उसने नहीं लगाया।

शरीर पर नीले निशान मिले

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि जहर देने की वजह से केहर पाल के शरीर पर नीले निशान भी पड़ गए थे। पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी व उसके प्रेमी को शुक्रवार को जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर बंद कमरे में केहर पाल का शव फंदे से लटका होना, दरवाजा तोड़कर उसे उतारना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मृत्यु का कारण पुलिस को एक चुनौती के रूप में सामने आया है।

“हत्या के आरोप में महिला और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया गया है। उसने स्वीकार लिया कि उसने अपने पति को चाय में मिलाकर जहर दिया था। फंदे से शव लटके मिले होने के मामले में अभी जांच चल रही है। विशेषज्ञों की राय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। − मुकेश मिश्र, एसपी नार्थ

महिला के चार बच्चे, प्रेमी अविवाहित

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि महिला चार बच्चों की मां है। जबकि उसका प्रेमी अभी अविवाहित है। प्रेमी की मां ने दो शादियां की इस तरह से उसके पहले पिता अलीगढ़ व दूसरे पिता बिजनौर निवासी हैं। वर्तमान में वह बिजनौर का रहने वाला खुद को बताता है। मां के एक गलत कदम की वजह से चार बच्चों के सिर से पिता का साया तो उठा ही मां की गोद भी उनके पास से छिन गई। मां और उसका प्रेमी अब जेल में रहेंगे।

एसपी नार्थ का कहना हैं कि इसकी विस्तृत जांच के लिए वह विशेषज्ञों की सलाह लेंगे। कुछ एक्सपर्ट ऐसे जो स्थिति के आधार पर पूरी कहानी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बता सकें। तभी कुछ स्पष्ट होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here