अवधनामा संवाददाता
देवबंद (Deoband) कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा रखी है। वहीं, लोगों में संक्रमण को लेकर खौफ बना हुआ है। बड़ी संख्या में लोग अपना टेस्ट कराने को सीएचसी पहुंच रहे है। बुधवार को सीएचसी में सैंपलिग के दौरान 46 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया।कोरोना संक्रमण के फैलाव के चलते लोगों में कोरोना का टेस्ट कराने को लेकर जागरूकता है। जिसके चलते सुबह से शाम तक सीएचसी में कोरोना की जांच कराने को लोगों की भीड़ जुट रही है।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार व् समाज सेवी हाजी मोहम्मद फ़िरोज़ ख़ान ने भी कोरोना का टीका लगवाया और लोगों से कोरोना की जांच कराने , फेस मास्क पहनने ,सेनिटाइज़र का उपयोग करने ,दो ग़ज़ की दूरी बनाये रखने और बार बार हाथ धोने सहित स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की । बुधवार को शाम पांच बजे तक 314 सैंपलों की जांच की गई। इनमें 46 केस पाजिटिव मिले।सीएचसी प्रभारी डा. इंद्राज सिंह ने बताया कि नगर के मोहल्ला कैलाशपुरम, शिक्षक नगर, शिवापुरम, मिश्रा कालोनी, रविदास मार्ग, संत कालोनी, पंजाबी कालोनी, अग्रसेन विहार के अलावा जड़ोदा जट्ट, बास्तम, लखनौती को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी क्षेत्र के लोगों का कोविड 19 टीकाकरण किया गया है।जो आगे भी जारी रहेगा ।