सेखुईया चौराहे पर चौपाल कार्यक्रम हुआ आयोजन

0
77
सांसद ने गिनाई सरकार की योजनाएं
लोटन सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ के सेखुईया चौराहे पर सांसद जगदंबिका पाल का स्वागत एव चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों द्वारा सांसद का मालयार्पण करके स्वागत किया गया। चौपाल कार्यक्रम में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना व विकास कार्यों की चर्चा की तथा लोगों की समस्याओं को जाना। पाल ने कहा कि इसके पहले जितने भी सांसद हुए जितने के बाद कोई सेखुईया चौराहे तक नहीं आ पाते थे ।मै एक ऐसा सांसद हु की जब आप बुलायेंगे यह सासंद आपके बीच खड़ा मिलेगा। पाल ने कहा कि आज लोगों को मुंबई जाने के लिए गोरखपुर जाके एक दिन पहले इंतज़ार नहीं करना पड़ता है। पहले मुम्बई दिल्ली गुजरात जाने के लिए लोग बस्ती गोंडा आदि जाते थे। लोगों को अब धक्का नहीं खाना पड़ रहा है सिद्धार्थनगर में ही दिल्ली गुजरात व मुम्बई जाने के लिए ट्रेन मिल जा रही है।सिद्धार्थ नगर का वह भी सपना पूरा हो गया है। अब डुमरियागंज रेल लाइन भी बनने जा रहा है। सिद्धार्थ नगर में मेडिकल कॉलेज का सपना था  मेडिकल कॉलेज भी बन गया है अब गंभीर बीमारियों का इलाज आसानी से हो जा रहा है। चौपाल कार्यकर्म में सांसद प्रतिनिधि एस पी अग्रवाल, रिंकू पाल, सब्लू सहनी केशव राजभर,विजय यादव,अनवर,राजेन्द्र गादर रवि पांडेय आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here