तीन बजे तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे पंचायत सचिव अनुपम सिंह, रोजगार सेवक ने बताई दास्तानें हाल
अपनी जिम्मेदारियों से बेखबर दिखे ग्राम पंचायत के जिम्मेदार, उच्चाधिकारियों ने भी नही दिया ध्यान ,तो कैसे होगा गांव की समस्या का गांव में समाधान
बढ़नी सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही महत्वपूर्ण चौपाल कार्यक्रम गांव की समस्या गांव में समाधान करने हेतु हर ग्राम पंचायत में अलग-अलग तिथियों में शुक्रवार के दिन जिला स्तरीय उच्चाधिकारियों द्वारा पहले से ही सूची जारी कर कार्यक्रम निर्धारित किया जाता है । इसके बावजूद भी जिम्मेदारों की लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के समस्याओं के समाधान करने हेतु कोई रुचि नहीं ली जा रही है। जो सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लापरवाही का भेंट चढ़तें हुए नजर आ रहा है।
मिली जानकारी अनुसार सिद्धार्थ नगर जनपद के विकास खंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम पंचायत धनधरा में शुक्रवार को चौपाल कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित था। लेकिन ग्राम पंचायत सचिव अनुपम सिंह द्वारा दिन में करीब तीन बजे तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचने व ग्राम पंचायत स्तर पर जिम्मेदारों द्वारा पहले से कोई तैयारी नही की गई थी।
वहीं ग्राम पंचायत रोजगार सेवक प्रदीप कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महिला ग्राम प्रधान यासमीन इलाज के लिए कहीं बाहर गई हुई है। और मुझे भी पहले से कोई जानकारी नही थी। इसलिए यहां चौपाल कार्यक्रम को लेकर कोई तैयारी नही की गई है। ग्रामीणों को भी इस तरह की कोई सूचना नहीं थी।
जबकि नियमानुसार ग्राम पंचायत स्तर से जुड़े सभी जनप्रतिनिधि सहित जिम्मेदार लोगों को कार्यक्रम स्थल पर समय से पहुंचकर ग्राम पंचायत में रहने वाली जनता की समस्याओं को सुनकर उन्हें समाधान करना होता है। जैसे कि बीडीओ, लेखपाल पंचायत सचिव, एडीओ पंचायत, कोटेदार, सफाई कर्मी, आशा, आंगनबाड़ी, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक,केयर टेकर, समूह की महिलाएं, कृषि विभाग आदि के लोगों की उपस्थिति होनी चाहिए।
उक्त संबंध में खंड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह ने फोन पर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दूसरी पाली में कार्यक्रम दो बजे से होता है। ग्राम प्रधान के न रहने पर पंचायत सचिव के द्वारा चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस तरह का मामला संज्ञान में आया है तो अभी पंचायत सचिव से जानकारी प्राप्त की जायेगी। लापरवाही बरतने वाले लोगों से जवाब मांगा जायेगा।
Also read