अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाने के क्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत भयारा एव एडीओ कृषि की अध्यक्षता में ग्राम पल्हरी में चौपाल का आयोजन किया गया।
पंचायत भवन भयारा के परिसर में एडीओ पंचायत जानकीराम की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में दिनेश कुमार पुत्र शंकर ने प्रार्थना पत्र देकर रुस्तमपुर में अम्बेडकर पार्क की जमीन का सीमांकन करने की गुहार लगायी वही उबेद अहमद पुत्र जुबेद ने बांसभारी मजरे भयारा स्थित बालिका इण्टर कालेज को संचालित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया ।
शिकायत सुनते हुए एडीओ पंचायत जानकीराम ने राजस्व से सम्बंधित शिकायत को तहसील एव शिक्षा विभाग से सम्बंधित शिकायत की शिक्षा विभाग समाधान के लिए भेज दिया है।
ग्राम पंचायत पल्हरी में आयोजित चौपाल में राकेश कुमार पुत्र आशाराम, ओमप्रकाश पुत्र मनोहरलाल, रामकिशोर पुत्र बुल्लू ने किसान सम्मान निधि की मांग की। इस मौके पर ग्राम प्रधान भयारा रंजीत कुमार, ग्राम प्रधान पल्हरी मो0 आलम, पंचायत सचिव मो0 आकिब जमाल, आशीष कुमार वर्मा बीटी प्रेमधारी, पंचायत सहायक मिताली, लेखपाल मनोज सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।