बढ़नी सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरौला में शुक्रवार को “गाँव की समस्या गाँव में समाधान” करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सचिव उदय प्रताप गौतम ने करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से अटल पेंशन योजना,राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय व युवाओं को रोजगार से जोड़ने आदि विविध योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इस दौरान आयुष्मान कार्ड व परिवार कार्ड बनाये जाने पर जोर देते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया है। उक्त अवसर पर पंचायत सचिव उदय प्रताप गौतम, ग्राम प्रधान लाल सिंह चौधरी, पंचायत सहायक अजय कुमार यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुराधा त्रिपाठी, सुनीता चौधरी, शशि बाला,सदल ,धनई, वंश गोपाल गिरी आदि लोग उपस्थित रहे।
वहीं ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग चौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पंचायत सचिव संजय कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण जुटे रहे। वहीं आरोह फाउंडेशन के AFC अंबुज श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना व मुद्रा योजना बचत खाता खोलने के लाभ, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।
उक्त अवसर पर पंचायत सचिव संजय कुमार ,ग्राम प्रधान रविन्द्र कुमार यादव उर्फ लालू यादव,सफाई कर्मी रामकुमार यादव, भागीरथी, विरेन्द्र कुमार, रोजगार सेवक सरिता चौधरी, पंचायत सहायिका शिवांगी श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री माला श्रीवास्तव, राजमती यादव, विजय लक्ष्मी, मीना चौधरी, निर्मला देवी, कुसुम आदि लोग उपस्थित रही।