चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई, हवन किया गोष्ठी में किया गुणगान

0
43

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। किसानों के मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह की जयंती राष्ट्रीय लोकदल के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने सफेदाबाद स्थित चौधरी चरण निरीक्षण भवन में चौधरी साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई।
तत्पश्चात हवन कर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया और मिठाई व लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अखिलेश वर्मा ने कहा कि आज चौधरी साहब होते तो वे किसानों के साथ हो रही दोहरी नीति को कतई बर्दाश्त नहीं करते। किसानों की लागत बढ़ रही है और उनकी फसलों को सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
श्री वर्मा ने कहा कि चौधरी साहब ने कहा था कि देश की समृद्धि का रास्ता किसान के खेत और खलिहान से होकर गुजरता है। चौधरी साहब हमेशा किसानों की खुशहाली के लिए संघर्ष करते रहते थे इसीलिए वह किसान मसीहा के रूप में हम सबके बीच जाने जाते हैं। चौधरी साहब ने ही जमीदारी प्रथा खत्म करके किसानों को न्याय दिलाया। आज सभी राजनैतिक दल चौधरी साहब की राह पर चलते हुए किसानों की बात करते हैं। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बृजेश सोनी, रमेश चंद द्विवेदी, दिलीप वर्मा, अमरीश वर्मा, हनुमान शरण, हनुमान दास, अवधराम, बृजेश वर्मा, कैलाशचंद्र, अंबिका वर्मा, परशुराम सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, राम समुझ यादव, राज बक्श सिंह, खिलावन यादव, प्रेम नाथ अवस्थी, भवरा यादव, गिरधारी लाल, निजामू, गजराज बाबा, प्रकाश यादव, सीताराम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here