अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 35 वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं व किसान संगठनों ने आज जनपद के कई स्थानों पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। और अस्पताल में मरीजों को दूध फल वितरित कर उनकी पुण्यतिथि दिवस के रूप में मनाया। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने कहा की चौधरी चरण सिंह किसान मजदूरों के सच्चे मसीहा थे उनको जब भी मौका मिला किसानों के लिए कानून बनाकर अधिकार दिलाने का काम किया उन्हीं की देन है कि आज हम सभी लोगों को जमीन का मालिकाना हक मिला है चकबंदी कानून, नाबार्ड बैंक की स्थापना कर किसानों को लाभ दिलाने का काम किया था। श्री पटेल ने कहा कि कृषि प्रधान देश होते हुए भी किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को अभी तक भारत रत्न से ना सम्मानित करना किसानों मजदूरों का अपमान करना है भारत सरकार से तत्काल चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान देने की मांग की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक (बीकापुर के पूर्व चेयरमैन) मायाराम वर्मा कहा कि चौधरी चरण सिंह के नाम से भ्रष्टाचारी कोसों दूर भागते थे और चौधरी साहब कहा करते थे कि देश के खुशहाली का रास्ता खेतों और खलिहान से होकर गुजरता है जब तक किसानों का विकास नहीं होगा तब तक देश उन्नत की तरफ नहीं बढ़ सकता है वह हमेशा किसानों से कहा करते थे कि किसान अपनी एक नजर अपनी खेत की मेड पर और दूसरी दिल्ली और लखनऊ की कुर्सी पर रखना होगा तभी किसानों के साथ साथ देश का भी भला होगा भारतीय किसान यूनियन के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला प्रसाद बागी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम लोग उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे। गोष्ठी के बाद में 2 मिनट का मौन रहकर महान आत्मा को नमन किया गया श्री राम चिकित्सालय अयोध्या में रामशंकर वर्मा की अगुवाई में अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी यश प्रकाश सिंह व स्टाफ नर्स की मौजूदगी में चौधरी राम सिंह पटेल ने साथियों के साथ मरीजो को फल और दूध वितरित किया
गोष्ठी को राजेश तिवारी,प्रमोद श्रीवास्तव, नेतराम वर्मा, राममिलन वर्मा ,अमित पांडे ,बबलू यादव, राम तिलक वर्मा, डॉ शांति देवी एडवोकेट ,हरीश चंद यादव, ने भी संबोधित किया
कार्यक्रम में कार्यक्रम में रामराज बर्मा ,करिया राम वर्मा, राम सजीवन पासवान ,सुरजीत वर्मा ,रंजीत वर्मा, पवन कुमार ,रंजीत रावत, शकील अहमद ,रामकुमार, रामजियावन, सहित तमाम लोग उपस्थित थे ।
Also read