Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeMarqueeमानस के बहुमुखी खेल से चौधरी अमरनाथ ने जीता उद्घाटन मैच 

मानस के बहुमुखी खेल से चौधरी अमरनाथ ने जीता उद्घाटन मैच 

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। मानस मिश्रा के बहुमुखी खेल (50 रन, 78 गेंद, चार चौके एवं 8 – 0 – 26 – 1) की बदौलत चौधरी अमरनाथ क्रिकेट क्लब ने मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर क्रिकेट प्रतियोगिता में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज को पांच रन से हराकर  प्रतियोगिता में विजयी आगाज शुरू किया।
गुरुवार को केपी कॉलेज मैदान पर उद्घाटन मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में सात विकेट पर 154 रन ( मानस मिश्रा 50, चन्द्रजीत यादव 33, हिमांशु कुमार 17, हर्ष कुमार 15 रन, राहुल राज पाल 3/25, आदर्श मिश्रा 1/08, प्रमान मिश्रा 1/14, रोहित राज 1/19, आर्यन सिंह 1/29 ) बनाए। जवाब में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की टीम 37.3 ओवर में 150 रन ( राम आसरे यादव 36, आर्यन सिंह 26, रोहित राज 25, राहुल राज पाल 13, आदर्श मिश्रा 10 रन, आयुष्मान पांडेय 3/21,  पवन यादव 2/04, श्रेठ 2/31, मानस मिश्रा 1/26, हर्ष कुमार 1/31 ) पर सिमट गई। मैच से पूर्व हाईकोर्ट के अधिवक्ता चौधरी कौसलेन्द्र नाथ सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब के सचिव सत व्रत सहाय ने मुख्य अतिथि को बुके देकर उनका स्वागत किया, उमेश खरे ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर मो. आसिफ , सोमेश्वर पांडेय, ओपी सिंह, ऋषि शर्मा, विवेक सिंह, नितिन मिश्रा आदि उपस्थित रहे। मैच में धीरज अवस्थी व प्रितेश सोनकर ने अंपायरिंग और अंकित पांडेय ने स्कोरिंग की।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular