महोबा, चरखारी । वर्ष 2028 में संयुक्त राज्य अमेरिका के लांस एंजिल्स में होने वाले ओलम्पिक खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रशिक्षण हेतु जार्जिया जाने वाली लगन लक्षकार का चरखारी विधायक डा० बृजभूषण राजपूत ने सम्मानित करते हुए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली लगन लक्षकार को सम्मानित करते हुए बधाई दी है।
चरखारी निवासी परमानन्द लक्षकार की भतीजी लगन लक्षकार ने स्थानीय’ प्रादेशिक स्तर पर जीत परचम लहराते हुए अब चरखारी का नाम अन्तराष्ट्रीय स्तर पर दर्ज कराने का श्रेय हासिल कर लिया है और वर्ष 2028 में संयुक्त राज्य अमेरिका के लास एंजिल्स में होने वाले ओलम्पिक खेलों में भारतीय जूडो टीम से प्रतिनिधित्व करने वाली हैं। चरखारी विकास खण्ड के ग्राम रिवई के मॉडल इण्टर कालेज में अध्ययनरत लगन लक्षकार पुत्री अरिवन्द लक्षकार ने अपना सफर स्थानीय प्रतियोगिताओं से शुरू किया और जिला मण्डल से निकलकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने पहुंची जहां उन्होंने चरखारी व जिले का परचम लहराया। जूडो कराटे नेशल लीग नार्थ जोन में सिल्वर मेडल हासिल करने के बाद महाराष्ट्र के पुणे में हुयी राष्ट्रीय चेम्पियन शिप में गोल्ड मेडल जीत कर देश की टीम में अपनी जगह बनाई है। उनका चयन 57 किलो ग्राम वर्ग में जूडो के लिए चयनित किया गया है। भारत सरकार द्वारा उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिलाने के लिए 25 मार्च को जार्जिया भेजा जा रहा है। चरखारी विधायक डॉ० बृजभूषण राजपूत ने चरखारी की होनहार खिलाड़ी लगन लक्षकार को अपने आवास पर सम्मानित किया है तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ० राजपूत ने कहा कि चरखारी ही नहीं बल्कि पूरे बुन्देलखण्ड के लिए यह गौरव का विषय है कि चरखारी की एक बालिका अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम दर्ज कराने जा रही है।
Also read