चरखारी विधायक बृजभूषण ने पेश की मानवता की मिशाल

0
29

केंसर पीढित़ महिला को इलाज के लिए आर्थिक मदद कर भेजा लखनऊ

महोबा । जीवन जब कठिन दौर से गुजर रहा हो, जेब में इलाज के लिए पैसे न हों, और दर.दर भटकने के बाद भी कोई उम्मीद न दिखे ऐसे समय में अगर कोई आगे बढ़कर निस्वार्थ मदद करे, तो वह मदद नहीं बल्कि फरिश्ता बन जाता है। चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने रविवार को कुछ ऐसा ही कर दिखाया और यह साबित कर दिया कि राजनीति के शोर में आज भी कुछ चेहरे मानवता की असली परिभाषा हैं।

चरखारी कस्बे के टिलवापुरा निवासी किशनलाल अपनी पत्नी को लेकर विधायक निवास पहुंचे थे। उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित हैं और आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि इलाज तो दूर, लखनऊ जाने के किराए तक के पैसे नहीं थे। पत्नी की बिगड़ती हालत और पति की लाचारी ने विधायक को भीतर तक झकझोर दिया। जैसे ही उन्हें पता चला कि महिला का आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना है, उन्होंने बिना एक पल गवाए आर्थिक मदद दी। विधायक बृजभूषण राजपूत ने न केवल किराया देकर पीड़िता को तत्काल लखनऊ रवाना कराया, बल्कि अपने लखनऊ स्थित आवास पर रुकवाने और पीजीआई में इलाज की संपूर्ण व्यवस्था भी करवाई। उन्होंने अपने प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि महिला के इलाज में किसी प्रकार की बाधा न आए।

इस संवेदनशील पहल से अभिभूत होकर किशनलाल और उनकी पत्नी की आंखों से आभार के आंसू छलक पड़े। आसपास मौजूद लोग भी भावुक हो गए। क्षेत्र में विधायक की इस मानवीय संवेदना की प्रशंसा हर ओर हो रही है। लोग कह रहे हैं कि आज भी समाज में ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो सत्ता की नहीं, सेवा की राजनीति करते हैं। विधायक राजपूत का यह कार्य न सिर्फ एक बीमार महिला के लिए उम्मीद की लौ बन गया, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि सच्चे जनसेवक सिर्फ चुनावी मंचों तक सीमित नहीं होते बल्कि वे जनता के दुःख में सहभागी बनकर जीते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here