Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurशहर व गांवों में परिवार नियोजन की अलख जगा रहे सारथी वाहन

शहर व गांवों में परिवार नियोजन की अलख जगा रहे सारथी वाहन

मिशन परिवार विकास के तहत 31 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
20 सारथी वाहन 24 जनवरी तक करेंगे प्रचार

ललितपुर। जनपद में मिशन परिवार विकास (एमपीवी) के तहत जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं। यह 31 जनवरी तक चलेंगे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों सारथी वाहन के जरिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। दंपतियों को छोटे परिवार के फायदे बताते हुए परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सारथी वाहन 24 जनवरी तक चलाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी ने बताया कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक में 3 यानी छह ब्लाकों में कुल 18 और नगरीय क्षेत्र में दो सारथी वाहन चलाए जा रहे हैं। सारथी वाहन 24 जनवरी तक चलाए जाएंगे। इस दौरान अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है। परिवार नियोजन के दोनों नए साधन हैं और काफी कारगर हैं। बगैर किसी साइड इफेक्ट के महिलाएं इन्हें अपना सकती हैं। इन दोनों साधनों से दो बच्चों के बीच अंतर रखना आसान हो गया है। अंतरा त्रैमासिक इंजेक्शन है, जबकि छाया टेबलेट पहले तीन माह तक सप्ताह में दो दिन और उसके बाद सप्ताह में एक दिन खानी होती है। आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम के माध्यम से गांव-गांव इसका प्रचार कराया जा रहा है। अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है। सीएमओ ने बताया कि इसके अलावा ऐसे पुरुष जिनके दो या उससे अधिक बच्चे हैं, उन्हें नसबंदी के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से सारथी वाहन निकाले जा रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से सभी एएनएम और सीएचओ ऐसे योग्य दंपति से संपर्क कर काउंसिलिंग कर रहे हैं, जिनका परिवार पूरा हो गया है या जो दो बच्चों में अंतर रखना चाहते हैं। साथ ही लाभार्थियों को माला एन, छाया, कंडोम, अंतरा इंजेक्शन, पुरुष नसबंदी आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी डॉ सौरभ सक्सेना ने बताया कि इस दौरान अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी। सारथी वाहन पर हेंडबिल लोगों को वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा वाहन में माइक के जरिए परिवार नियोजन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। परिवार नियोजन सम्बन्धी जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104 पर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा.आरएन सोनी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.शिवप्रकाश, डिप्टी सीएमओ डा.अवधेश यादव, डिप्टी सीएमओ डा.अमित तिवारी, महामारी रोग विशेषज्ञ डा देशराज, डीपीएम रजिया फिरोज, डीसीपीएम गणेश, जिला परामर्शदाता रवि झा, जिला समन्वयक गौरव जैन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular