नाम बदलने से देश का हित नहीं सलमान खुर्शीद

0
200

अवधनामा संवाददाता

फर्रुखाबाद l कांग्रेस के कद्दाबर नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने ढाई किलोमीटर पैदल
भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरा होने पर निकाली l यात्रा के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि नाम बदलने से देश का हित नहीं होगा अपनी नाकामियों को छुपाना चाहते हैं l

पूर्व विदेश मंत्री ने G20 पर उठाए गंभीर सवाल
पहले सभी लोग G20 में आ तो जाये न G आ रहे है न ही पुतिन दो बड़े नेताओं के न आने से क्या तय होगा यह तो होने बाद ही पता चलेगा l उन्होंने कहा कि भारत के नाम से इनविटेशन गया होगा हो सकता है समझ न पाये हो l उन्होंने कहा कि सनातन धर्म देश का बड़ा धर्म किसी ने कुछ कहा तो उसकी सनातन में कोई जगह नही है l उन्होंने कहा कि
सनातन के नाम पर चली ब्यबस्था का बिरोध हुआ है l
उनकी नियति में कोई खोट नहीं
कुछ लोग जेहाद को राजनीतिक मंच बना रहे हैं l उन्होंने कहा कि
जेहाद तो दिल मे बसी खोट मिटाने का शब्द है l
बन नेशन बन एलेक्शन पर उन्होंने कहा कि देश मे किस तरह से चुनाव होगा समझाने की जरूरत नहीं है l कई प्रदेशों में अभी चुनाव हुए हैं क्या फिर बहा पर चुनाव होग l किसी कारण अगर सरकार कही गिरी तो क्या पूरे देश मे चुनाव होंगे lसरकार सभी बातों को समझाये
भारत और इंडिया के बारे में,
भारत के संविधान में दोनों एक मौजूदा सरकार की योजनाए भी इंडिया के नाम से संचालित है
देश मे कई बड़ी संस्थाये भी इंडिया के नाम से हैं l सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया उसका एक उदाहरण हैं l नाम बदलने से देश का हित नही होगा l नाम बदलना अपनी नाकामियो को छुपाने जैसा है l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here