भारत का प्रमुख व्यक्तिगत विकास आयोजन चेंजमेकर्स 2024

0
149

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ। सक्सेस ज्ञान द्वारा आयोजित भारत का सबसे बड़ा व्यक्तिगत विकास आयोजन चेंजमेकर्स 2024 अपने वादों पर खरा उतरा, जिसका आयोजन जियो वल्र्ड कन्वेंशन सेंटर में किया गया था। देश के हर कोने से 3000 से अधिक प्रतिभागी चेंजमेकर्स 2024 में शामिल हुए और यह आयोजन इनमें से हर प्रतिभागी की उम्मीदों पर खरा उतरा। व्यक्तिगत एवं पेशेवर विकास के दृष्टिकोण के साथ यह सभी के लिए प्रेरणास्रोत साबित हुआ। ‘ चेंजमेकर्स एक सालाना आयोजन है, जिसमें हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों को एक ही मंच पर लेकर आते हैं। यह मंच हमारे समुदाय को आजीवन लर्नर बनने के लिए प्रेरित करता है। सक्सेस ज्ञान में हमारा मानना है कि हर व्यक्ति में अपार क्षमता है। हमारा उद्देश्रू हर व्यक्ति को ज़रूरी सहयोग प्रदान कर सशक्त बनाना है। विभिन्न क्षेत्रों से सर्वोच्च स्तर के कोचों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया और हमारे प्रतिभागियों को विकास की क्षमताओं के साथ परिचित कराया। 2012 में अपनी स्थापना के बाद से हमने देश भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।’’ सुरेन्द्रन जयासेकर, संस्थापक, सक्सेस ज्ञान ने कहा। जाने-माने मनुष्य व्यवहार विशेषज्ञ डाॅ जाॅन डेमार्टिनी इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता थे, उन्होंने खगोलीय दृष्टिकोण जागृत करने के तरीके के बारे में बताया। उन्होनंे कहा ‘‘चेंजमेकर्स में हमें विचारों, दृष्टिकोण एवं कार्य की क्षमता को देखकर बहुत खुशी हो रही है- आप जीवन में जो कुछ भी सोचते हैं, करते हैं वह आपकी वास्तविकता बन जाती है।’’फिल्म ‘ट्वेल्थ फेल’ के अभिनेता और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता विक्रान्त मैस्से ने अपनी सफलता की यात्रा के बारे में बताया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here