चंद्रशेखर आजाद की आज बिलाईगढ़ में सभा, प्रशासन सतर्क

0
132

भीम आर्मी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव में दोपहर बाद जनसभा करेंगे।

आजाद के आगमन को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह सावधानी बरत रहा है। सभा स्थल समेत अन्य जगहों पर लगभग एक हजार पुलिस बल की तैनाती की गई है और जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए है। आयोजकों को शर्तों के अधीन सभा करने की प्रशासन ने अनुमति दी है।

पिछले माह बलौदाबाजार में एक समाज के आक्रोश और हिंसक तथा आगजनी की घटना के बाद से प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार की घटना में भीम आर्मी की संलिप्तता की सीसीटीवी और वीडियो फुटेज की जांच के बाद पुलिस पहले ही बड़े जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here