चांदीपुरा वायरस से संक्रमित मासूम बालिका हारी जिन्दगी, मेडिकल प्रोटोकोल से होगा अंतिम संस्कार

0
84

शाहपुरा जिले के इटड़िया गांव की दो साल की मासूम बच्ची ने गुरुवार मध्य रात्रि चांदीपुरा वायरस से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है। परिजन शव को अहमदाबाद से लेकर गांव पहुंच रहे है। इस बीच जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे है। चांदीपुरा संक्रमण का शाहपुरा जिले का प्रथम व प्रदेश का तीसरा मामला होने से राज्य सरकार भी सुपरविजन रख रही है। संक्रमण की उत्पति को लेकर कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं आयी है पर प्रारंभिक जानकारी में गांव में ही इसकी उत्पत्ति होना बताया जा रहा है।

चार अगस्त को बुखार से ग्रसित बालिका के 6 अगस्त को अहमदाबाद में चांदीपुरा वाईरस की पुष्टि हुई। बालिका इशिका पुत्री हेमराज कीर निवासी इटड़िया का उपचार अहमदाबाद में चल रहा था, विगत मध्य रात्रि में उसने दम तोड़ दिया। परिवारजन उसके शव को लेकर गांव पहुंच रहे है।

बालिका के निधन की सूचना के बाद शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, सीएमएचओ डॉ वी डी मीणा, फूलियाकलां एसडीएम राजकेश मीना सहित आला अधिकारी ईंटडिया के लिए रवाना हो गये है। जिला कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल प्रोटोकोल के तहत शव का अंतिम संस्कार कराया जायेगा। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है। समूचे गांव व आस पास में मेडिकल टीम सर्वे कर रही है। वहां के उप स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की टीम को तैनात किया हुआ है।

राज्य सरकार के इस संक्रमण के संबंध में निर्धारित मानदंडों की पालना करायी जा रही है। संक्रमण की उत्पत्ति के संबंध में मेडिकल टीम जांच कर रही है। प्रशासन भी अपने स्तर पर ग्रामीणों से जानकारी जुटा रहा है। अभी तक किसी भी संक्रमण क्षेत्र के व्यक्ति के गांव पहुंचने अथवा यहां के किसी व्यक्ति के संक्रमण क्षेत्र में जाकर आने की सूचना नहीं मिली है। इस बिंदू पर बारीकी से जांच करायी जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here