अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। सरकार द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान का आमजन पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है।और कस्बे में जगह जगह अघोषित आटो स्टैंड संचालित हो रहे हैं जबकि कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस ने संयुक्त आपरेशन चलाकर ढाई सौ गाडिय़ों के चालान काटे।
नवम्बर माह में सरकार द्वारा यातायात माह घोषित कर जागरूकता अभियान चलाया जाता है लेकिन सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान का आमजन पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है और कस्बे में गुड़ाही बाजार, क्षेत्रीय बैंक के आसपास, बड़े चौराहे सहित कस्बे के अन्य स्थानों पर अवैध आटो स्टैंड संचालित हो गए हैं जिनमें वाहन चालकों से वसूली करने के मामले भी सामने आ रहे हैं।इतना ही नहीं कस्बे में नाबालिगों द्वारा ई रिक्शा और आटो चलाने का काम किया जा रहा है जिसके चलते आएदिन सड़क हादसे होते रहते हैं।जिसके चलते गुरुवार को कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस ने संयुक्त आपरेशन चलाकर ढाई सौ छोटी बड़ी गाडिय़ों के चालान काटे साथ ही आठ आटो रिक्शा सीज करने का काम किया है।