बिना कारण के चीन पुल्लिंग करने वालों का हो रहा चालान , उमरे का अभियान जारी

0
108

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :   प्रत्येक यात्री गाड़ी में रेल प्रशासन के द्वारा आपात स्थिति में ट्रेन रोकने के लिए अलार्म चेन की व्यवस्था की गयी है, जिसका बिना उचित और पर्याप्त कारण के प्रयोग करना दंडनीय अपराध है, ऐसा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत दण्ड का प्रावधान है |साथ ही अवैध वेंडरों तथा ओवरचार्जिंग कि रोकधाम के लिए रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर स्थित खान – पान स्टालों पर उपलब्ध सामानों की रेट लिस्ट लगायी गई है, विभिन्न माध्यमों जैसे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरूक भी किया  जा रहा है  कि यदि कोई वेंडर/खान-पान स्टाल वाला MRP से अधिक पैसों कि मांग करता है तो रेल यात्री हेल्प लाइन नंबर 139, रेल मदद एप व स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से  शिकायत कर सकते हैं |
प्रयागराज मण्डल में चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के  क्रम में  बिना उचित कारण चेन खीचने वालों पर कार्यवाही करते हुये मई 2022से अब तक प्रयागराज मण्डल में कुल 170 लोंगो को गिरफ्तार किया गया और उनपर रेलवे नियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी और  कुल 102855/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया |अनाधिकृत वेंडरों पर कार्यवाही करते हुये मई 2022 से अब तक प्रयागराज मण्डल में कुल 447 अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध कार्यवाही कर लगभग 366240 रूपये जुर्माना स्वरूप वसूला किया गया |
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें ,ऐसा करना दंडनीय अपराध है | तथा खान-पान का सामान अधिकृत वेंडर से ही लें और MRP से अधिक मूल्य मांगने पर  हेल्प लाइन नंबर 139, रेल मदद एप व स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से  शिकायत कर सकते हैं

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here