अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/शक्तिनगर- उत्तर प्रदेश में एक तरफ़ जहा योगी सरकार प्रदेश में दबंग गुंडा मांफियाओ अपराधियों पे अपनी लगाम कसने व बड़ी कार्यवाइ करने को लेकर तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं ! साथ ही पत्रकारों के हित में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर तरह-तरह के वादे घोषणाएं की जा रही है ! इसके बावजूद खुद को बीजेपी का नेता व दबंग सरंग किस्म का बताने वाले व्यक्तियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे ! जिसका जीता जागता उदाहरण एक सम्मानित पत्रकार को फ़ोन पर धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है !
शक्तिनगर थाना क्षेत्र व बीना चौकी अंतर्गत अवैध कारोबार मे संलिप्त लोगों के घर परिवार के सदस्यों द्वारा एक सम्मानित पत्रकार को फ़ोन पर धमकी देने वालो के खिलाफ शक्तिनगर पुलिस ने नामजद सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल ! पत्रकार को मिली धमकी को लेकर उक्त लोगों पे केस दर्ज करा खुद की जाल माल व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से मांग की है ! पीड़ित पत्रकार ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि विगत 12/05/22 को थाना क्षेत्र के बीना चौकी अंतर्गत एनसीएल बीना परियोजना से अवैध डीजल चोरी मामले मे पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी का प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पत्रकार ने अपने अख़बार में समाचार निकाला।
समाचार प्रकाशित होने से बौखलाए आरोपी के घर परिवार के सदस्य अपने साथी सहयोगी के साथ शानिवार की रात उक्त पत्रकार के मोबाइल पर फोन कर प्रकाशित खबरों से जुड़ी तरह तरह की संदिग्ध वार्ता करने के दौरान इशारे इशारे मे ही बहोत कुछ बयां करते हुए पत्रकार को जाल माल से जुड़ी धमकियां दे डाली। इसके बाद स्थानीय पीड़ित पत्रकार भय से आक्रोशित होकर रविवार की सुबह थाने में जाकर फ़ोन से धमकी भरे वार्ता करने वाले के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
पीड़ित पत्रकार की तहरीर पुलिस को मिलते ही शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर धमकी देने वाले राकेश तिवारी उर्फ सोनू तिवारी पुत्र स्व.राजेंद्र प्रसाद तिवारी व मनीष कुमार दूबे पुत्र लल्लू दुबे बीना के घरसड़ी निवासी के खिलाफ़ मु0अ0स0 62/2022 धारा 506,507 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर धारा 151 में गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया ।
पत्रकार से जुड़े संबन्धित मामला प्रकाश में आते ही ऊर्जांचल के पत्रकारों मे रोष व्याप्त है !
Also read