रमेश मौर्य के घर पहुंचे चेयरमैन

0
3143

अवधनामा संवाददाता

परिवार को ढांढस बंधाया

सीतापुर। रमेश मौर्य के हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएंगा। पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदना हैं और इस दुख की घड़ी में हम पीड़ि़त परिवार के साथ हैं। यह बात खैराबाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबूल ने पीड़ित परिवार के घर पर कही।
दो दिन पहले किसानी टोला निवासी रमेश मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी होने के बाद खैराबाद नगर पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू व भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा शनिवार की शाम रमेश मौर्य के घर पहुंचे। अभिषेक गुप्ता ने कहा कि बेहद दुखद घटना है। परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में किसी भी गरीब का अहित नहीं होगा। हर हाल में न्याय मिलेंगा। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को संवेदना दी। उनका हाल जाना और भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। रमेश मौर्य की पत्नी व बच्चों से मिले, उनका हाल जाना। काफी देर तक हाल लेने के बाद अभिषेक गुप्ता व अन्य नेता वहां से वापस लौटे। भाजपा नेताओं के मिलने के दौरान परिवार बेहद संतुष्ट नजर आया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here