अल्ताफ़ उल्लाह खान संवाददाता
सर इस खबर में दोनों फोटो लगवाने की मेहरबानी करें
फर्रुखाबाद के कस्बा कायमगंज में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसन्धान परिषद के चेयरमैन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टेन विकास गुप्ता का कायमगंज स्थिति भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता एवं समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी के आवास पर स्वागत किया गया! भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने पुष्पमाला पहनाकर राज्यमन्त्री कैप्टन विकास गुप्ता का स्वागत कर मकर संक्रांति की बधाई दी!
इस दौरान राज्यमन्त्री ने डॉ अरशद मंसूरी के पुत्र बी. ए. ए. अज़हर से भी मुलाक़ात कर हालचाल जाना! कायमगंज के बाद राज्यमन्त्री शैलेन्द्र गुप्ता के खिचड़ी भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फतेहगढ़ रवाना हो गये!
Also read